बड़े बकायादारों के कनेक्शन काटकर की जाएगी वीडियोग्राफी

रुड़की(आरएनएस)। ऊर्जा निगम द्वारा बीते वित्तीय वर्ष में अपना राजस्व वसूली का टारगेट पूरा नहीं किया जा सका। जिसके चलते राजस्व वसूली के लिए अभी भी लगातार प्रयास किया जा रहे हैं। निगम द्वारा ऐसे उपभोक्ताओं को चिह्नित किया गया है जो कि बड़े बकायेदार हैं। कुछ ऐसे लोग भी हैं जो अवैध रूप से बिजली का प्रयोग कर रहे हैं। ऐसे में अब विभाग द्वारा इनके कनेक्शन काटे जाएंगे साथ ही वीडियोग्राफी भी की जाएगी। ऊर्जा निगम लगातार बकाया वसूली के प्रयास कर रहा है। कई ऐसे उपभोक्ता हैं जिन पर लाखों रुपये निगम की देनदारी है। लेकिन उनके द्वारा लगातार निगम की मांग को अनदेखा किया जा रहा है। ऊर्जा निगम द्वारा कार्रवाई करते हुए ऐसे लोगों के संयोजन काट दिए गए। साथ ही विद्युत मीटर भी अपने कब्जे में ले लिए गए। लेकिन उसके बावजूद यह लोग अवैध रूप से बिजली का प्रयोग धड़ल्ले से कर रहे हैं। कई लोग भारी विद्युत उपकरण प्रयोग कर रहे हैं। जिससे लाखों यूनिट बिजली की चोरी एक ही घर में हो रही है। क्षेत्रीय अवर अभियंता सौरभ सिंह भाटी ने बताया कि नगर क्षेत्र में ऐसे कई दर्जन लोगों को चिह्नित करने का कार्य पूरा कर लिया गया है। अब विभाग ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई शुरू करेगा। जिन लोगों द्वारा अवैध रूप से बिजली का प्रयोग किया जा रहा है। उनका कहना है कि पिछले बकाया के साथ-साथ ऐसे लोगों पर अलग से बिजली की खपत के अनुसार नोटिस भेज कर वसूली की जाएगी। मौके पर वीडियोग्राफी भी की जाएगी।


Exit mobile version