मनीष खंडूड़ी ने केशर सिंह के लिए मांगे वोट

पौड़ी। कांग्रेस नेता मनीष खंडूड़ी ने चौबट्टाखाल विधानसभा के जयहरीखाल के बंदूण, लवाड़, कांडाखाल, गवाणा आदि गांवो में कांग्रेस प्रत्याशी केशर सिंह नेगी के पक्ष में कांग्रेस को वोट देने की अपील की । इस दौरान मनीष खंडूड़ी ने कहा कि उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार बनते ही प्रदेश में चारधाम, चार काम किए जाएंगे। कहा, युवाओं को चार लाख नौकरी, बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं, घरेलू गैस सिलेंडर को पहले की तरह पांच सौ के अंदर रखा जाएगा। दावा किया कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बन रही है। चौबट्टाखाल विधानसभा के विकास के लिए केशर सिंह नेगी को सदन में पहुंचाना आवश्यक है। इस मौके पर जयहरीखाल ब्लाक प्रमुख दीपक भंडारी, पूर्व प्रमुख पोखड़ा सुरेंद्र रावत, सुरजन रौतेला, ग्राम प्रधान कांडाखाल सुरेश चंद्र, बंदूण अंजली देवी, संरपच हरि सिंह आदि शामिल थे।


Exit mobile version