पुलिस ने मंदिर से चोरी करने वाले अभियुक्त को जेल भेजा

नई टिहरी (आरएनएस)।   चंबा थाना पुलिस ने गोदमू लिसबिजोरा गांव के राज राजेश्वरी मंदिर से चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने मंदिर से चोरी किये सामान को आरोपी के पास से बरामद किया है। मंगलवार सुबह चंबा ब्लॉक के ग्राम गोदमू लिसबिजोरा निवासी राकेश प्रसाद उनियाल ने चंबा थाने में तहरीर देते हुए बताया कि गांव के राज राजेश्वरी मंदिर में सोमवार रात को चोरों ने मंदिर का ताला तोड़कर एक सोने की नथ तथा दान पात्र में रखी नगदी चोरी कर ली है। पुलिस ने तहरीर के आधार मुकदमा पंजीकृत करते हुये पुलिस टीम गठित की। चंबा थानाध्यक्ष एलएस बुटोला ने बताया कि पुलिस चोरी की घटना की जांच पड़ताल शुरु की और मुखबिर की सूचना पर बादशाहीथौल के सौंदकोटी गांव को जाने वाली सड़क पर खड़े चंद्रवीर नेगी (28) पुत्र विक्रम सिंह नेगी निवासी सौंदकोटी बादशाहीथौल थाना चंबा को पकड़कर उसकी तलाशी ली तो आरोपी के पास से मंदिर से चोरी की गई नथ तथा 10580 रुपये की नगदी बरामद की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबधिंत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। बताया आरोपी पूर्व में तीन बार भी जेल जा चुका है। पुलिस टीम में एएसआई राकेश राणा, जय कुमार, महेश, दिनेश आदि शामिल थे।