मंदिर पर हमले से भड़के लोगों ने किया प्रदर्शन

ऋषिकेश। पाकिस्तान में मंदिरों पर हो रहे हमले के विरोध में गुरुवार को हिंदू संगठनों से जुड़े लोग भड़क गए। लोगों ने लोनिवि चौराहे पर प्रदर्शन कर पुतला फूंककर पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने केंद्र सरकार से भी इस मामले में उचित कदम उठाने की मांग की है।
गुरुवार को प्रदर्शनकारी लोनिवि गेस्ट हाउस के बाहर चौराहे पर एकत्रित हुए। सभी ने मिलकर पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार करने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। अब मंदिरों को भी निशाना बनाया जा रहा है। इससे पाकिस्तान में हिंदू समाज के लोग डरे हुए हैं। कहा कि केंद्र सरकार को इस मामले में दखल देना चाहिए। मंदिरों पर हमले की घटनाएं बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। स्थानीय लोगों ने मोदी सरकार से जल्द उचित कदम उठाने की मांग की। कहा कि केंद्र सरकार तक लोगों की आवाज पहुंचाने के लिए प्रदर्शन किया जा रहा है। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तान के खिलाफ आक्रोश जताते हुए मंदिरों को निशान बनाने की कड़ी आलोचना की। प्रदर्शन करने वालों में वीरेंद्र भारद्वाज, अमनदीप सिंह, कपिल असीजा, विजेंद्र कंडारी, कुलदीप भारद्वाज, शिव सिंह बिष्ट, जयप्रकाश सिंह, ओमप्रकाश मुल्तानी, अजय गोयल, शरद तायल, अजय गुलाटी, दीपक वोहरा, रमेश गैरोला आदि शामिल रहे।