22/09/2022
मंडी चेयरमैन ने धान की फसल को हुए नुकसान का लिया जायजा
रुद्रपुर। पचोरिया गांव ने हाथियों ने दो काश्तकारों की धान की फसल नष्ट कर दी। मंडी चेयरमैन नंदन सिंह खड़ायत ने क्षेत्र के बीडीसी सदस्य मोहन महर के साथ मौका मुआयना किया। इधर राजस्व विभाग ने भी मौका मुआयना किया है। पचोरिया गांव जंगल से लगा है। अक्सर हाथी यहां गांव में घुसकर उत्पात मचाते रहते हैं। ग्रामीण यहां इलेक्ट्रिक फेनेसिंग की मांग करते रहे हैं ताकि जंगली जानवरों को गांव में घुसने से रोका जा सके। सोमवार की रात को रविन्द्र कुमार और दीपक कुमार की धान की फसल नष्ट कर दी। मौके पर पहुंचे मंडी चेयरमैन खड़ायत ने नुकसान का मुआवजा देने के लिए राजस्व विभाग को कहा है।