Site icon RNS INDIA NEWS

रक्षाबंधन पर घरों में कैद रहीं कंटेनमेंट जोन की बहनें

काशीपुर। कोरोना संक्रमण के चलते बनाए गए कंटेनमेंट जोन के लोग इस बार भाई-बहन के अटूट प्रेम रक्षाबंधन के त्योहार को धूमधाम से नहीं मना सके। लोग अपने-अपने घरों तक ही सीमित रहे। बता दें कि नगर क्षेत्र में बढ़ते कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रशासन ने बीती 29 जुलाई को आठ कंटेनमेंट जोन बनाए हैं। इसमें गौतमनगर, गढ़ीनेगी में बैंक वाली गली, विध्यावासिनी, खडक़पुर देवीपुरा, काजीबाग, शक्तिनगर, पटेलनगर व गंज को 11 अगस्त तक कंटेनमेंट जोन घोषित कर लोगों की आवाजाही पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है। ऐसे में भाई-बहन के अटूट प्रेम रक्षाबंधन पर बहनें कंटेनमेंट जोन में रह रहे भाइयों की कलाइयों पर रक्षासूत्र नहीं बांध सकीं। वहीं यहां की बहनें बाहर अपने भाइयों के राखी बांधने नहीं जा सकीं। खडक़पुर देवीपुरा कंटेनमेंट जोन के प्रमोद व गीता ने बताया कि इस बार रक्षाबंधन का त्योहार उन्होंने घर में ही मनाया। बाहर से कोई भी नहीं आ सका। फोन पर बात कर एक-दूसरे को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दीं और भाइयों के दीर्घायु की कामना की।


Exit mobile version