मनचलों की धमकियों से तंग आकर 12वीं की छात्रा ने फांसी लगा दी जान

किच्छा(आरएनएस)। 12वीं की छात्रा ने मनचलों की धमकियों से तंग आकर ऐसा कदम उठाया कि घर वाले भी परेशान हो गए। छात्रा ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। छात्रा के इस कदम से घर में कोहराम मच गया। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मनचलों की धमकी से तंग आकर बारहवीं कक्षा की एक छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों के अनुसार पड़ोसी मनचले छात्रा को लगातार अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहे थे। पुलिस ने छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाली क्षेत्र की एक 18 वर्षीय लड़की ने सरकारी स्कूल से बारहवीं की परीक्षा दी थी। युवती के चाचा के अनुसार सोमवार दोपहर युवती ने अपनी मां को बताया कि पड़ोस में रहने वाले दो युवक उसे पिछले एक साल से तंग कर रहे हैं। आरोपी युवक पीड़िता को अश्लील वीडियो होने की बात कहकर ब्लैकमेल कर रहे थे। इसके बाद मां ने पीड़ित बेटी को मनचलों के खिलाफ पुलिस में जाने का भरोसा दिया। इसी बीच युवती ने कमरे की खिड़की में अपने दुपट्टे का फंदा बनाकर फांसी लगा ली।
कुछ देर बाद उसकी मां कमरे में पहुंची तो उन्होंने बेटी को छटपटाते देखा। परिजनों ने युवती को सीएचसी पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मामला संज्ञान में आ गया है। पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। -बहादुर सिंह चौहान, पुलिस क्षेत्राधिकारी, सितारगंज।


error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version