मांगें लेकर एसडीएम से मिले व्यापारी, सौंपा ज्ञापन
काशीपुर(आरएनएस)। लघु व्यापारियों के सामने आ रही समस्याओं को दूर करने के लिए बुधवार को व्यापार मंडल के जिला उपाध्यक्ष प्रमोद राजहंस ने एसडीएम को 9 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा है। बुधवार को प्रमोद राजहंस के साथ व्यापारी एसडीएम कोर्ट पहुंचे, जहां इन्होंने एसडीएम राकेश तिवारी से मुलाकात कर उनको समस्याएं बताईं। इन लोगों ने एसडीएम को 9 सूत्रीय ज्ञापन देकर सब्जी मण्डी की जर्जर अवस्था में हो चुकी दुकानों की मरम्मत कराने, तहसील परिसर के आगे लगे प्याउ को ठीक कराने, सब्जी मण्डी और शॉपिंग काम्पलैक्स में स्ट्रीट लाइटें लगवाने, सब्जी मण्डी के पूरे प्रांगण को सीमेंटेड कराने, शॉपिंग काम्पलैक्स के सभी गेटों पर चैनल गेट लगवाने और सीसीटीवी. कैमरे लगवाने, कॉम्पलेक्स के अन्दर बिजली की तारों के जाल को हटवाने, नगर में सड़कों पर खड़े रहने वाले वाहनों को पार्किंग में खड़ा करवाने, कॉंप्लेक्स के सभी छोटे बड़े दुकानदारों का बकाया किराया राशि पर जुर्माना न डालने की मांग की है। प्रमोद राजहंस ने कहा कि ये सभी मांगे जायज हैं और इनका पूरा होना आवश्यक है। एसडीएम ने कहा है कि जो जरूरी मांग होंगी वह पूरी की जाएंगी। ज्ञापन देने वालों में बंटी ठक्कर, भगवंत म्यान, देवेंद्र शर्मा, प्रदीप सक्सेना, रामचंद्र, रिंकू मौर्या, प्रवीण जिंदल, अजीम अहमद, रूप किशोर, नत्था सिंह, कोमल चंद, पन्ना लाल, गोविंद, सनी, वेद प्रकाश, कुंवर सेन, राजू वाल्मीकि आदि मौजूद थे।