मामूली विवाद में ऑटो रिक्शा चालक को पीटा
हरिद्वार(आरएनएस)। साइड देने को लेकर हुए विवाद में मंगलवार को एक ऑटो रिक्शा चालक को बुरी तरह पीटा गया। यही नहीं उसके ऑटो रिक्शा के शीशे भी तोड़ दिए गए। पीड़ित ऑटो रिक्शा चालक की शिकायत पर सिडकुल पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश तेज कर दी है। कनखल क्षेत्र की राजगार्डन कालोनी जगजीतपुर निवासी दुर्गेश कुमार पेशे से ऑटो रिक्शा चालक हैं। सोमवार को वह ऑटो रिक्शा में सवारियां लेकर रोशनाबाद से नवोदय नगर की तरफ जा रहा था। इसी दौरान एक मोटरसाइकिल सवार ने साइड न देने का आरोप लगाते हुए उसे रोक लिया। आरोप है कि उसके साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। आरोप है कि ईंट से उसके ऑटो के शीशे चटका दिए। फिर उसने अपने साथियों को मौके पर बुलाकर उसे बेरहमी से पीटा। बीच बचाव कर रहे उसके साथी नरेश की भी पिटाई कर दी गई। बीच बचाव कर रही सवारियों से भी अभद्रता की गई। आरोपी उसे हत्या कर देने की धमकी देकर फरार हो गए। कार्यवाहक एसओ मनीषा नेगी ने बताया कि ऑटो रिक्शा चालक की शिकायत पर मुकदाम दर्ज कर लिया गया है।