मामूली कहासुनी के बाद दो पक्षों में मारपीट, तीन घायल
काशीपुर(आरएनएस)। मामूली बात पर दो पक्षों में कहासुनी हो गई, जिसमें दोनों पक्षों के 3 लोग घायल हो गए। वहीं दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है। गांव एनएन टोपा में बीती रात सोनू मिश्रा और अरमान के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इसमें ये दोनों आमने-सामने आ गए। इस मारपीट में सोनू, अरमान तथा मोहसिन घायल हो गए। सोनू मिश्रा ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि अरमान पक्ष के लोग जबरन उसके घर में घुस आए तथा उसकी मां से मारपीट करते हुए घर में रखा सामान तोड़ दिया। वहीं अरमान ने तहरीर देकर बताया कि वह तथा मोहसिन गांव में ही पकोड़ी खा रहे थे कि सोनू मिश्रा एवं उसके साथियों ने उसके साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। वहीं पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।