मल्ला महल निर्माण की जांच को धरना दे रहे लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया
अल्मोड़ा। अल्मोड़ा के मल्ला महल निर्माण कार्यो की उच्च स्तरीय जांच की मांग को लेकर कलक्ट्रेट में धरना दे रहे लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया। पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी समेत उपपा के केंद्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी को पुलिस जबरन पकड़ कर ले गई। गौरतलब है कि गुरुवार को ऐतिहासिक धरोहर बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले अल्मोड़ा के मल्ला महल में हो रहे निर्माण कार्यो की उच्च स्तरीय जांच की मांग को लेकर विभन्न् संगठनों से जुड़े लोग कलक्ट्रेट परिसर में धरना दे रहे थे। लेकिन नियमों का हवाला देते हुए प्रशासन ने वहां धरना नही देने दिया। पहले से ही भारी मात्रा में कलक्ट्रेट में प्रशासन ने पुलिस बल तैनात कर दिया। जिसके बाद धरने में बैठते ही पुलिस ने जबरन धरना दे रहे लोगों को पकडक़र ले गई। लोगों ने पुलिस और प्रशासन के इस रवैय को अव्यहारिक बताते हुए नारेबाजी भी की।