मालरोड पर अवैध रूप से व्यवसाय कर रहे बाहरी लोगों का किया जाए सत्यापन

देहरादून(आरएनएस)। उत्तराखंड एकता संघर्ष समिति ने कोतवाली में ज्ञापन देकर मांग की है कि मालरोड पर बाहरी व्यक्तियों को न बैठने दिया जाय व उनकी जांच कर कार्रवाई की जाय। ज्ञापन में कहा गया कि मसूरी की मालरोड पर आये दिन नये नये बाहरी लोग बैठकर गलत तरीके से व्यवसाय कर रहे हैं, उनके घर्णित कार्यों से मसूरी की छवि धूमिल हो रही है जिसका प्रभाव पर्यटन पर पडेगा। ज्ञापन में मांग की गई कि मालरोड पर बैठ कर व्यवसाय कर रहे बाहरी लोगों का सत्यापन किया जाय व जो गलत तरीके से बैठे है उनका चिन्हीकरण कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाय। ताकि भविष्य में मसूरी शहर की छवि को धूमिल होने से बचाया जा सके व किसी अनहोनी से बचा जा सके। ज्ञापन देने वालों में उत्तराखड एकता संघर्ष समिति के अध्यक्ष जय प्रकाश राणा, रणवीर सिंह पंवार, हरपाल खत्री, कमलेश्वर बलोनी मौजूद रहे।

पुलिस ने चलाया सत्यापन अभियान
चाय के बर्तन में थूकने के मामले के बाद पुलिस प्रशासन ने गुरुवार को लाइब्रेरी और उसके आस पास के क्षेत्रों में सघन सत्यापन अभियान चलाया। प्रभारी निरीक्षक अरविंद चौधरी ने बताया कि जिन भवनों में बिना सत्यापन के किरायेदार रह रहे थे ऐसे दो दर्जन से अधिक के चालान किए गए। वहीं जो संदिग्ध लगे या जो नाम व पता छिपा कर रह रहे हैं उन्हें लाइब्रेरी चौकी बुला कर कड़ी पूछताछ की गई। उन्होंने कहा कि सत्यापन अभियान लगातार जारी रहेगा व अवैध रूप से रह रहे लोगों व भवन स्वामियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी।