मलबा आने से बदरीनाथ हाईवे बाधित

नई टिहरी।   ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे पर तोता घाटी के निकट सौडपाणी में गुरुवार दोपहर भारी मलबा आने से हाईवे बाधित हो गया। जिसके कारण हाईवे के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। पुलिस ने श्रीनगर, पौड़ी से आने वाले वाहनों को मलेथा, देवप्रयाग से चाका-गजा-खाड़ी तथा मुनिकीरेती से नरेन्द्रनगर की ओर की डाइवर्ट किया है।

बदरीनाथ हाईवे पर देवप्रयाग से 23 किमी. आगे सौडपाणी में गुरुवार करीब 12 बजे दोपहर अचानक पहाड़ी से भारी मलबा दरक कर हाईवे पर पर आ गिरा, जिसके चलते हाईवे पर यातायात बाधित हो गया। ऋषिकेश और श्रीनगर की ओर से आने वाले वाहन हाईवे पर फंस गए। हाईवे पर फंसे यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है। मौके पर एनएच की ओर से मलबा हटाने के लिये दो जेसीबी मशीनें लगाई हैं। देवप्रयाग थाना प्रभारी संजय मिश्रा ने बताया कि सौडपाणी में भारी मात्रा में मलबा आने के बाद देवप्रयाग से यातायात को डाइवर्ट किया गया है। यात्रियों और वाहनों की सुरक्षा हेतु सौडपाणी में पुलिस टीम को तैनात कर दिया गया है। फिलहाल पैदल यात्रियों का आवागमन भी रोक दिया गया है। अपने आवश्यक कार्य से ऋषिकेश जा रहे लोगों को भी हाईवे पर मलबा आने से मुश्किल झेलनी पड़ी हैं। पुलिस ने देर शाम तक हाईवे खुलने की संभावना जताई है।