शिमला: माकपा नेता कुलदीप तंवर तीसरी बार लड़ेंगे चुनाव, 11 करोड़ संपत्ति के मालिक

शिमला। शिमला के कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र से माकपा नेता डॉ. कुलदीप सिंह तंवर तीसरी बार चुनाव मैदान में उतरे हैं। तंवर ने गुरुवार को समर्थकों के साथ रैली निकालने के बाद उपायुक्त कार्यालय पहुंचकर अपना नामांकन भरा। जिले में ठियोग सीट के बाद कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र में माकपा की पकड़ मजबूत मानी जाती है। दो चुनाव में कुलदीप तंवर को हार मिली है लेकिन डॉ. तंवर इस क्षेत्र में माकपा का चर्चित चेहरा है। इस बार फिर से माकपा ने उन्हें प्रत्याशी बनाया है। सेवानिवृत्त वन अधिकारी डॉ. कुलदीप तंवर करीब 11 करोड़ संपत्ति के मालिक हैं। पांच साल में इनकी संपत्ति करीब एक करोड़ रुपये बढ़ी है।
शपथ पत्र के अनुसार इनके पास 50 हजार जबकि पत्नी के पास 40 हजार नगदी है। पत्नी के नाम आल्टो कार, 12.50 लाख के गहने भी हैं। चुनाव हारने के बावजूद कुलदीप पांच साल से लगातार कसुम्पटी क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में सक्रिय रहे हैं। स्वास्थ्य और शिक्षा के मुद्दों को सरकार के समक्ष उठाते रहे हैं। नामांकन के साथ दिए हलफनामे के अनुसार कुलदीप सिंह तंवर पर करीब 20 केस चल रहे हैं। धरने प्रदर्शन और रैलियों से जुड़े यह मामले विचाराधीन हैं और किसी में भी आरोप साबित नहीं हुए हैं। कुलदीप सिंह तंवर सबसे पढ़े लिखे प्रत्याशियों में से एक हैं। एमएससी, एमबीए के अलावा वन प्रबंधन में पीएचडी की है।


Exit mobile version