01/08/2024
मकान की दीवार गिरी, बड़ा हादसा टला; रास्ता हुआ बंद

हरिद्वार(आरएनएस)। ज्वालापुर के मोहल्ला मेहतान फटकवाड़ा में बुधवार देर रात भारी बारिश के दौरान पुराने मकान की दीवार सड़क पर भरभरा कर गिर गई। इससे गुरुवार को सड़क पर आवागमन बंद हो गया। गनीमत रही कि रात के समय दीवार गिरने से कोई हादसा नहीं हुआ। ज्वालापुर में पुराने मकान की दीवार तीसरी बार गिरी है। इससे पहले अगस्त 2023 में भी इस मकान की दीवार दो बार गिर चुकी है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि दीवार की मरम्मत मकान मालिक नहीं कर रहे है। इस कारण लोगों पर हादसे का खतरा बना हुआ है। कभी भी लोग दीवार की चपेट में आकर घायल हो सकते हैं। फटकवाड़ा में पूर्व सभासद निखिल राजन मेहता का पुराना मकान क्षतिग्रस्त है।