मैदानी क्षेत्र की गरमी से राहत के लिए चकराता में उमड़ने लगा पर्यटकों का हुजूम

विकासनगर। मैदानी क्षेत्रों में तापमान बढ़ने से पर्यटकों ने चकराता का रुख किया है। वीकेंड से पहले ही शुक्रवार को बड़ी संख्या में पर्यटकों ने चकराता पहुंचकर गर्मी से राहत पाई। इन दिनों मैदानी क्षेत्रों में पारा चरम पर पहुंच गया है। मैदानी क्षेत्रों में चालीस से बयालीस डिग्री तक तापमान बढ़ जाने से लोग गर्मी से बचने के लिए चकराता की पहाड़ियों की ओर रुख कर रहे हैं। वीकेंड शुरू होने से एक दिन पहले शुक्रवार सुबह से ही पर्यटकों ने चकराता में पर्यटकों का तांता लगना शुरू हो गया है।शाम होते होते क्षेत्र के अधिकांश होटलों में पचास प्रतिशत से ज्यादा कमरों के बुकिंग फुल हो गयी। देर शाम तक पर्यटकों का आना जारी रहा।वहीं चकराता में भी तापमान बढ़ता जा रहा है। पारा 29.15 डिग्री पार कर चुका है। ऐसे में पर्यटकों को मैदान की अपेक्षा राहत तो मिली है। लेकिन चकराता की वादियों में जिस ठंडे मौसम का लुफ्त उठाने वे पहुंचे हैं वह मजा नहीं मिल पा रहा है। ऐसे में अधिकांश पर्यटकों ने टाईगर फॉल, कोटी कनासर, सनसेट प्वाइंट, आदि जगहों पर पहुंच प्रकृतिक नजारों का लुत्फ उठाया। वहीं पर्यटकों की आमद से छावनी बाजार भी गुलजार नजर आया। पर्यटकों ने बाजार में लोकल फल, बुरांस का जूस आदि स्थानीय उत्पादों की खरीदारी की। दिल्ली से पहुंची पर्यटक सौजन्या, सौम्या, हरियाणा की रिया और पंकज ने कहा कि मैदानी क्षेत्र में आग उगलने वाली गरमी से लोग बेहाल हैं। ऐसे में चकराता पहुंचकर उन्होंने राहत की सांस ली। कहा कि चकराता का मौसम खुशगवार है। उन्हें आनंद की अनुभूति हो रही है। मेरठ से कपिल कुमार, सोनम, मीनाक्षी ने कहा कि चकराता पहुंचकर राहत महसूस कर रहे हैं।