प्रदेश की इंटर मेरिट लिस्ट में चमके जुड़वा भाई, ऋषभ को 5वीं और तुषार को 15वीं रैंक

काशीपुर। महुआडाबरा स्थित रामलाल सिंह इंटर कॉलेज के छात्र जुड़वा भाइयों ऋषभ और तुषार कुमार ने प्रदेश की इंटरमीडिएट मेरिट लिस्ट में स्थान पाकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। ऋषभ कुमार को प्रदेश स्तर पर पांचवीं और उसके छोटे भाई तुषार कुमार को 15वीं रैंक प्राप्त हुई है।

ठाकुरद्वारा के ग्राम कुआंखेड़ा निवासी किसान धीरज कुमार के बेटे ऋषभ और तुषार अपनी बहन महिमा चौहान के साथ नादेही में रहकर पढ़ाई कर रहे थे। शनिवार को जारी हुए परीक्षा परिणामों में दोनों ने शानदार प्रदर्शन किया। ऋषभ को कुल 481 अंक प्राप्त हुए हैं, जिसमें हिंदी और गणित में 99 प्रतिशत अंक शामिल हैं। हाईस्कूल में भी ऋषभ ने 17वीं रैंक हासिल की थी। उसका लक्ष्य भारतीय प्रशासनिक सेवा में चयनित होना है।

वहीं तुषार कुमार ने भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 15वीं रैंक प्राप्त की है। हाईस्कूल में उसने 25वीं रैंक प्राप्त की थी। तुषार ने बताया कि वह इस बार टॉप टेन में आना चाहता था, लेकिन अंग्रेजी में अपेक्षित अंक न मिलने से वह चूक गया, हालांकि गणित में उसने पूरे 100 अंक हासिल किए हैं।

बेटों की इस सफलता पर पिता धीरज कुमार बेहद गर्वित नजर आए। उन्होंने प्रधानाचार्य नरेश चोहान एवं समस्त शिक्षकों का आभार जताते हुए इस उपलब्धि को स्कूल की मेहनत और बच्चों की लगन का परिणाम बताया।

error: Share this page as it is...!!!!