महिलाओं से भेदभाव और उत्पीड़न के खिलाफ निकाली जागरूकता रैली
रुद्रप्रयाग। महिलाओं के साथ होने वाले भेदभाव एवं उत्पीड़न के खिलाफ राइंका रुद्रप्रयाग के छात्र-छात्राओं द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई। इस मौके पर लैंगिग भेदभाव के विरोध में नारे लगाए गए जबकि महिलाओं को उनके अधिकारों की जानकारी भी दी गई। ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार की पहल पर जनपद में जिला मिशन प्रबंधन इकाई के सहयोग से 25 नवंबर से 23 दिसंबर तक लैंगिग भेदभाव के विरोध में अभियान चलाया जा रहा है। डीआरडीए के परियोजना निदेशक रमेश चंद्र ने छत्र-छात्राओं को अभियान की जानकारी देते हुए बताया कि ग्रामीण विकास मंत्रालय की ओर से देशभर में महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरुक एवं लैंगिग भेदभाव को दूर करने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने महिलाओं से सजग एवं सक्रिय होकर हर मंच पर आवाज उठाने की अपील की। जिला उद्यान अधिकारी योगेंद्र चौधरी ने छात्राओं को अपने रोजमर्रा के जीवन में लैंगिग भेदभाव से जुड़ी घटनाओं को दबाने की बजाय अपने परिजनों एवं शिक्षकों के समक्ष उठाने की अपील की। इस मौके पर जिला विषय विशेषज्ञ एनआरएलएम योगेश गौड़, राइंका रुद्रप्रयाग के प्रधानाचार्य राजवीर भदौरिया, डीपी कोठारी, एनएस नेगी, एसएस पंवार, पार्वती गोस्वामी, एनआरएलएम के विनय बर्त्वाल, अंकित रावत, सुबोध रावत, सुलोचना नेगी सहित छात्र-छात्राएं मौजूद थे।