महिलाओं ने की रोट, आरसे और कोदे के बिस्किट की बिक्री

रुद्रप्रयाग(आरएनएस)। ग्रामीण स्वरोजगार संस्थान आरसेटी के सहयोग से एसबीआई परिसर में स्थानीय उत्पादों की बिक्री के लिए स्टॉल लगाया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में लोग यहां खरीददारी कर रहे हैं। महिलाओं द्वारा तैयार रोट, आरसे और कोदे के बिस्किट की बिक्री की गई। मुख्यालय स्थित एसबीआई परिसर में ग्रामीण स्वरोजगार संस्थान आरसेटी के सहयोग से स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा तैयार स्थानीय उत्पादों की बिक्री की जा रही है। महिलाओं द्वारा गांव-गांव से रोट, आरसे और कोदे के बिस्किट सहित कई अन्य उत्पाद तैयार कर उन्हें बिक्री के लिए स्टॉल पर लाए जा रहा है। शुक्रवार को बड़ी संख्या में बैंक कर्मियों के साथ ही स्थानीय लोगों ने पहाड़ी उत्पादों की खरीदारी की। इस मौके पर आरसेटी के प्रबंधक, कर्मचारी एवं बैंक अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।