04/02/2025
महिलाओं के लिए एसएसबी ने लगाया प्रशिक्षण शिविर
रुद्रपुर(आरएनएस)। दो सप्ताह के ब्यूटीशियन प्रशिक्षण शिविर में 25 महिलाओं ने लिया हिस्सा खटीमा। नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत नगला तराई में दो सप्ताह का ब्यूटिशियन प्रशिक्षण शिविर लगाया गया। महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से लगाए शिविर में सशस्त्र सीमा बल की 57वीं बटालियन, सितारगंज के कमांडेंट मनोहर लाल के निर्देशन में एमएसएमई सेंटर ने सहयोग दिया। 22 जनवरी को शुरू हुए शिविर में 25 ग्रामीण महिलाओं को प्रशिक्षण दिया गया। समापन समारोह की अध्यक्षता राम चंद्र सिंह सहायक कमांडेंट ने की। ग्राम प्रशासक रीती कोहली, प्रशिक्षक नीरज राना ने महिलाओं से प्रशिक्षण शिविर का लाभ उठाने की अपील की। यहां सहायक उपनिरीक्षक प्रेमा नंद सिंह, आरक्षी अशोक कुमार, विजेंद्र सिंह और भागीरथी रहे।