महिलाओं के अंतर्वस्त्र चोरी करने वाला युवक को पकड़ा

नैनीताल। नगर के तल्लीताल क्षेत्र में सामान्य परिवार के युवक की शर्मनाक हरकत ने उसे थाने पहुंचा दिया। वह महिलाओं के अंतर्वस्त्र चोरी कर रहा था। पुलिस ने काउंसिलिंग और 151 की कार्रवाई कर उसे छोड़ दिया। जानकारी के मुताबिक, यहां तल्लीताल क्षेत्र में बीते कुछ दिनों से महिलाओं के अंतर्वस्त्र चोरी होने की घटनाएं हो रही थीं। रोजाना घर के आंगन व बाहर टंगे कपड़े चोरी होने से महिलाएं भी परेशान हो गईं। इस पर कुछ महिलाओं व पुरुषों ने घात लगाकर चोर को पकडऩे की योजना बनाई। युवक को रंगेहाथ पकड़ लिया गया। इसके बाद उसे तल्लीताल थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया। आरोपी युवक शोध छात्र बताया जा रहा है। एसओ विजय मेहता ने बताया कि स्टाफ हाउस निवासी युवक के खिलाफ 151 के तहत कार्रवाई की गई है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version