महिला तस्कर की गिरफ्तारी को लेकर एसएसपी कार्यालय में घेराव

हल्द्वानी(आरएनएस)।  नवाबी रोड स्थित कुल्यालपुरा में एक दुकान में 28 जून को 960 ग्राम चरस का थैला रखकर फरार हुई महिला को एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) और पुलिस की टीम आज तक गिरफ्तार नहीं कर पाई है। इसे लेकर स्थानीय लोगों में भी रोष बढ़ता जा रहा है। आरोपी महिला की गिरफ्तारी को लेकर सोमवार को स्थानीय लोगों ने बहुउद्देशीय भवन पहुंचकर घेराव किया और जमकर नारेबाजी की। एसपी सिटी प्रकाश चंद्र ने आश्वासन देकर भीड़ को शांत कराया और लोगों को वापस भेजा। 28 जून को हाथ में थैला लेकर एक महिला नवाबी रोड कुल्यालपुरा गली नंबर तीन निवासी पूनम देवी की दुकान पहुंची। लिपिस्टक खरीदने के बहाने आरोपी महिला दुकान में थैला रखकर बाहर निकल आई। इसके तुरंत बाद ही कुछ लोग खुद को नारकोटिक्स विभाग का बताकर दुकान में घुसे। कथित नारकोटिक्स टीम ने पूनम के पति सूरज टम्टा को पकड़ने की कोशिश, लेकिन पूनम ने पुलिस को बुला लिया। पुलिस के पहुंचते ही आरोपी मौका देखकर भाग खड़े हुए। आरोपी महिला की गिरफ्तारी को लेकर कुछ दिन पहले ही यूकेडी के लोगों ने पूनम के साथ एसपी सिटी से मुलाकात की थी। एसपी सिटी के आश्वासन के बाद भी जब कार्रवाई नहीं हुई तो सोमवार को लोगों ने बहुउद्देशीय भवन पहुंचकर नारेबाजी की। इस पर एसपी सिटी प्रकाश चंद्र ने सीओ नितिन लोहनी और कोतवाल उमेश कुमार मलिक को बुलाया और जल्द महिला को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version