छात्रों ने प्राचार्य को घेरा, एबीवीपी का धरना जारी

हल्द्वानी।  एमबीपीजी कॉलेज में सभी विद्यार्थियों को प्रवेश दिए जाने की मांग को लेकर छात्र शनिवार को प्राचार्य से मिले। उन्होंने लगातार मांग के बावजूद प्रवेश दिए जाने की कार्रवाई शुरू न होने पर नाराजगी जताई। हालांकि प्राचार्य डॉ. एनएस बनकोटी ने छात्रों को शासन के मौखिक आदेश की जानकारी दी। सोमवार से दाखिले की प्रक्रिया शुरू करने की जानकारी दी। तब जाकर छात्र संतुष्ट हुए और कॉलेज प्रशासन का आभार जताया। इस मौके पर सूरज भट्ट, संजय जोशी, निहित नेगी आदि मौजूद रहे। इधर, प्रवेश के मामले में एबीवीपी का धरना जारी रहा। जिला संगठन मंत्री सूरज रमोला ने बताया कि शासन जब तक लिखित आदेश जारी नहीं करता है आंदोलन जारी रहेगा।


Exit mobile version