खेत में दुबके मिले गुलदार के दो शावक

हल्द्वानी(आरएनएस)।   रामपुर रोड स्थित हरिपुर मोतिया गांव के एक खेत में सोमवार सुबह गुलदार के दो शावक दिखने से क्षेत्रवासियों के लिए कौतूहल मच गया। वन विभाग की टीम शावकों की सुरक्षा में जुटी हुई है। क्षेत्रवासी मनोहर चन्द्र बड़शिलिया ने बताया कि रविवार शाम को उनके घर के पास के खेत में गुलदार दिखाई दिया था। सोमवार सुबह वह घर के आसपास की झाड़ियां काट रहे थे, तभी एक खेत के किनारे उन्हें गुलदार के दो शावक दिखाई दिए। इसकी सूचना उन्होंने वन विभाग को दी। इधर, कौतूहलवश शावकों को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ वहां जुटने लगी। मौके पर पहुंचे तराई केंद्रीय वन प्रभाग के डीएफओ यूसी तिवारी, एसडीओ गंगा बुढलाकोटी, भाखड़ा रेंज के रेंजर नवीन रौतेला समेत वन विभाग की टीम ने लोगों को मौके से हटाया। डीएफओ तिवारी ने बताया कि शावकों से बिछुड़ने पर मादा गुलदार के हिंसक होने का खतरा रहता है। इस लिए शावकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मौके पर कैमरा ट्रैप लगा दिए गए हैं। साथ ही वन विभाग की एक टीम को मौके पर तैनात किया गया है, ताकि शावकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने कहा कि इसकी बहुत ज्यादा उम्मीद है कि मादा गुलदार अपने शावकों को रात के वक्त आकर अपने साथ कहीं और ले जाए।


Exit mobile version