महिला सुरक्षाकर्मी की शिकायत पर हुई कार्रवाई
रुड़की। तहसीलदार ने एक महिला सुरक्षाकर्मी की शिकायत पर तहसील में तैनात तीन पीआरडी जवानों को हटा दिया है। इसके साथ ही सरकारी वाहन का दुरुपयोग करने के मामले में एसडीएम को रिपोर्ट सौंपी है।
भगवानपुर तहसील में तैनात एक महिला सुरक्षाकर्मी ने तहसीलदार को शिकायती पत्र देकर बताया था कि उसके पति दूसरे जनपद में तैनात हैं। महिला की तहसील सुरक्षा में अक्सर ड्यूटी लगती है। बताया था कि 15 जुलाई को वह अपने मकान पर रात के समय अकेली थी। आरोप लगाया था कि रात करीब दस बजे तहसील और ब्लॉक से जुड़े चार कर्मचारी सरकारी वाहन लेकर उसके घर पर आए।
महिला कर्मचारी का कहना है कि परिचित होने के कारण उसने दरवाजा खोल दिया। बताया कि कर्मचारी रात में खाना बनाने की जिद करने लगे। महिला का का कहना है कि चारों कर्मचारी नशे में थे। उसने यह जानकर दरवाजा बंद करने की कोशिश की लेकिन चारों ने हुड़दंग मचाना शुरू कर दिया। महिला ने चारों पर अभद्रता का आरोप लगाया।
तहसीलदार गिरीश चंद त्रिपाठी ने बताया कि तहसील में तैनात चालक तथा दो पीआरडी जवानों को अपने कार्यालय से हटा दिया है। सरकारी गाड़ी का दुरुपयोग करने, हूटर बजाने के मामले में रिपोर्ट तैयार कर एसडीएम को सौंप दी गई है। बताया कि घटना के समय वह बाहर थे। उनकी गैरमौजूदगी में सरकारी गाड़ी का दुरुपयोग किया गया। इस पर कार्रवाई की जाएगी।