
रुड़की। महिला को मारपीट कर घर से निकाल दिया गया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। सहारनपुर उत्तर प्रदेश के थाना कोतवाली देहात के गांव टपरी कलां निवासी साहिबा बेगम ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका निकाह मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के गांव कुमराडी निवासी खुशनूद के साथ हुआ था। पिता ने हैसियत से बढ़कर दान दहेज दिया था। शादी के एक साल तक सब कुछ ठीक चलता रहा। लेकिन उसके बाद ससुराल पक्ष के लोग उसे परेशान करने लगे। लगातार उसके साथ मारपीट होने लगी। 26 फरवरी को आरोपियों ने उस को मारपीट कर घर से निकाल दिया। पुलिस में शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी। जिसके बाद पीड़ित अपने पिता के घर आ गई थी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने नामजद किए गए आरोपियों पति खुशनूद सहित अलीशा, शहनारा तथा यामीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

