12/09/2024
महिला से मारपीट के मामले में नौ नामजद

रुद्रपुर(आरएनएस)। दिया गांव में बुधवार को हुई मारपीट के मामले में महिला की तहरीर पर उसके पड़ोस के नौ लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस को सौंपी तहरीर में प्रमिला ने बताया कि आरोपी उसके सब्जी के खेत में गंदगी करते थे। इसका विरोध करने पर आरोपियों ने एक राय होकर लाठी-डंडों के साथ उस पर हमला बोल दिया। उसे बचाने के लिए आई उसकी पुत्री और परिजनों को भी मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस ने तहरीर पर दीप नारायण, कमलेश शर्मा, महेश शर्मा, अनीता, घनश्याम, कविता, रवीना, निशा, शीतल, कमला पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की विवेचना एसआई अशोक कांडपाल कर रहे हैं।