04/09/2024
महिला से चेन स्नेचिंग में मिला पुलिस को सुराग
हरिद्वार(आरएनएस)। कारोबारी की पत्नी से चेन लूटकर एक दुकानदार पर फायरिंग कर फरार बदमाश की तलाश पुलिस ने तेज कर दी है। पुलिस को कुछ सुराग भी मिले हैं। आरोपी का एक करीबी रिश्तेदार पुलिस कांस्टेबल भी बताया जा रहा है। दीपिका गुप्ता पत्नी अमित गुप्ता निवासी आर्यनगर गली नंबर तीन ज्वालापुर मंगलवार की सुबह टहलने के लिए निकली थी। तब अवधूत मंडल आश्रम से कुछ दूरी पर पीछे से बाइक पर आया एक बदमाश नीचे उतरकर उनके पीछे भागा और गले से सोने की चेन तोड़ ली। इसके बाद व्यापारी मुकेश सैनी ने उसके पीछे दौड़ लगाई तो बदमाश ने असलाह निकालकर उन पर फायर कर दिया। इसमें वह बाल-बाल बच गए थे।