महिला पर घर में आग लगाने का आरोप

रुड़की।  लक्सर कोतवाली के नगला खुर्द गांव निवासी महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि पिछले दिनों उनके पति व देवर के बीच पुश्तैनी जमीन जायदाद का बंटवारा हुआ था। देवर बंटवारे से राजी है। पर देवरानी व कोटा माच्छारेड़ी (कलियर) निवासी उसके मायके वाले लगातार विवाद कर रहे हैं। आरोप लगाया कि रविवार को वह दवा लेने लंढौरा गई थी। उसकी अनुपस्थिति में देवरानी की मां व दो भाई उनके घर में घुसे तथा सामान में आग लगा दी। आग से हजारों रुपये कीमत के कपड़े, सोने व चांदी के कुछ जेवर तथा बर्तन जलकर राख हो गए। एसएसआई मनोज सिरोला ने बताया कि महिला की तहरीर पर जांच की जा रही है। सही मामले का पता चलने के बाद ही कार्रवाई की जाएगी।


Exit mobile version