16/10/2024
दामाद ने रिश्तेदारों के साथ मिलकर ससुर और सालों को पीटा, केस दर्ज
हरिद्वार(आरएनएस)। पुलिस के मुताबिक घटना 13 अक्तूबर की है, जब बहादरपुर जट पथरी निवासी खलील पुत्र खालीक अपने सत्तार और अयान के साथ अस्पताल से उपचार कराने के बाद घर लौट रहे थे। आरोप है कि सीतापुर बाईपास के पास पहुंचते ही एक बिना नंबर की गाड़ी आई और आगे आकर उन्हें रोक लिया। आरोप है कि गाड़ी में सवार दामाद अमान व उसका का भाई अरमान, अमान का सगा चाचा रहमान, मुर्सलीन निवासी लंढौरा, अफसान अली निवासी जबरदस्तपुर लंढौरा और चार-पांच अन्य लोग बाइकों से लाठी, हॉकी और लोहे, पंच, तमंचे लेकर पहुंचे। सभी ने उन पर हमला बोल दिया। बुरी तरह मारपीट करते हुए गाड़ी में तोड़फोड़ कर डाली। आरोप है कि मुर्सलीन ने तमंचा दिखाकर जान से मार देने की धमकी दी।