27/03/2024
महिला ने युवक पर लगाया मारपीट का आरोप
काशीपुर(आरएनएस)। गांव रानी नागल फौजी कॉलोनी निवासी महिला ने कोतवाली में तहरीर देकर गांव के एक युवक पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। महिला ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। गांव रानी नागल फौजी कॉलोनी निवासी पारो मंडल ने बुधवार को कोतवाली में पुलिस को तहरीर देकर बताया कि मंगलवार को वह अपने घर में थी कि गांव का एक युवक उसके घर में घुस गया और उसे जबरन घर से बाहर ले जाने लगा। जब उसका पति सूरज बचाने के लिए आया तो उक्त युवक ने पत्थर से हमला कर दिया। इससे उसका पति गंभीर रूप से घायल हो गया। इस दौरान महिला ने बताया कि उक्त युवक जाते-जाते आत्महत्या करने की धमकी देकर गया है। इस दौरान महिला ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। वहीं पुलिस ने बताया कि मारपीट के मामले में एक तहरीर प्राप्त हुई है, जिसमें जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।