महिला ने मां समेत 4 पर लगाया नवजात को गायब करने का आरोप

काशीपुर(आरएनएस)।  शुक्रवार को सीओ कार्यालय पहुंची ग्राम मोहली जंगल निवासी महिला ने अपनी बहन के नवजात बच्चे को अपनी मां समेत चार लोगों पर गायब करने का आरोप लगाते हुए सीओ को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। ग्राम मोहली जंगल निवासी संजना पुत्री कश्मीर सिंह ने शुक्रवार को सीओ विभव सैनी को तहरीर देकर बताया कि कुछ माह पूर्व उसकी गर्भवती बहन आरती पत्नी करण सिंह निवासी राजस्थान अपने मायके में आई थी। आरोप लगाया कि दो माह पूर्व उसकी माता ने तीन अन्य लोगों के साथ मिलकर बाजपुर के दोराहा रोड स्थित एक निजी अस्पताल में आरती की डिलीवरी कराई। डिलीवरी के दौरान आरती को बेटा हुआ। जिसके बाद आरती की मासी और मां ने नवजात बच्चे को सांस लेने में दिक्कत होने की बात कहते हुए किसी अन्य अस्पताल में भर्ती करने की बात कही। आरोप लगाया कि उसके बाद से नवजात गायब है। आरोप लगाया कि बच्चे की मां तथा परिजनों को बच्चे की कोई जानकारी नहीं दी जा रही है। इस दौरान उन्होंने आरती की मां मासी सहित चार लोगों पर बच्चे को गायब करने का आरोप लगाया है साथ ही उन्होंने बच्चे की बरामदगी की मांग की है। सीओ विभव सैनी ने बताया कि एक नवजात बच्चे को गायब करने का मामला सामने आया है जिसमें जांच की जाएगी और जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके बाद अग्रिम कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

error: Share this page as it is...!!!!