17/07/2024
गूलरभोज में लगी दस हाई मास्ट सोलर लाइट
रुद्रपुर(आरएनएस)। गूलरभोज के नगर व ग्रामीण क्षेत्र में दस हाई मास्ट सोलर लाइटें लगाईं गईं हैं। यह लाइट बीडीसी सदस्य गुरमेल सिंह की मांग पर सांसद अजय भट्ट के माध्यम से उरेडा ने लगाई है। जिसमें तीन दुर्गम क्षेत्र डैम के पास ग्राम क्षेत्र दो-दो आईटीआई व आश्रम पद्धति जनजाति बालिका विद्यालय तथा एक-एक लाइट कोपा कृपाली, विक्रम नगर और कॉलोनी नंबर दो के चौराहे पर लगाई गई। लाइट देने पर सांसद का आभार व्यक्त करने वालों में निवर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष अनिता दुबे, बृजेश त्रिपाठी, तरुण दुबे, सूरज शाह, उदयभान राजभर, राजेश, कृष्णपाल सिंह, राजू पाठक आदि शामिल हैं।