महिला मजदूरों ने लगाया ठेकेदार पर मजदूरी न देने तथा धमकाने का आरोप

काशीपुर(आरएनएस)।  मंगलवार की शाम कुछ मजदूर कोतवाली पहुंचे तथा इन लोगों ने पुलिस को तहरीर देकर एक ठेकेदार के ऊपर उनकी मजदूरी का पैसा हड़पने तथा पैसा मांगने पर बुरा बर्ताव करते हुए जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगा कार्रवाई की मांग की है।कोतवाली पहुंचे इन मजदूरों का कहना है कि इन्होंने एक ठेकेदार के तहत कई फार्म हाउस में गन्ना छिलाई का काम किया था जिसकी मजदूरी 1 लाख 21 हजार तय हुई थी। मजदूरी मांगने पर यह ठेकेदार बार-बार इनको टाल रहा था जिसके बाद मजदूरों ने इसकी शिकायत श्रम प्रवर्तन अधिकारी से की थी। श्रम प्रवर्तन अधिकारी के सामने ठेकेदार ने मजदूरों को 73000 मजदूरी देने की बात स्वीकारी थी लेकिन बावजूद उसके ठेकेदार ने मजदूरी नहीं दी इससे मजदूरों के घरों में चूल्हा भी नहीं जल रहा। मजदूरों का आरोप है कि जब ठेकेदार से मजदूरी मांगी गई तो ठेकेदार ने मजदूरी देने से इनकार कर दिया। साथ ही सख्त चेतावनी दी कि यदि किसी ने भी मजदूरी मांगी तो वह उसको जान से मार देगा। मजदूरों ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। वहीं पुलिस ने भी जांच के बाद कार्रवाई का भरोसा दिया है। शिकायत देने वालों में चंद्रपाल, पूनम, रूपवती, रेखा, नाथू, बिमला, रेखा, अंजू, बीना, ममता, मुनेश, संतोष, लक्ष्मी, आराधना, संध्या, प्रेमवती मौजूद रहे।