
अल्मोड़ा(आरएनएस)। पुलिस प्रशासन द्वारा जनपद में चलाए जा रहे जनजागरूकता कार्यक्रमों की कड़ी में मंगलवार को महिला कोतवाली की टीम ने कसार देवी और डीनापानी क्षेत्र में अभियान चलाया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा देवेंद्र पींचा के निर्देश पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। अपर पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा हरबंस सिंह और क्षेत्राधिकारी अल्मोड़ा गोपाल दत्त जोशी के पर्यवेक्षण में प्रभारी महिला कोतवाली जानकी भंडारी के नेतृत्व में उपनिरीक्षक तनुजा हयांकी और पुलिस टीम ने हिमाद्री हैंडलूम डीनापानी में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान वहां मौजूद महिलाओं और स्टाफ को महिला अपराधों से बचाव, यातायात नियमों और साइबर फ्रॉड के खतरों के बारे में जानकारी दी गई। टीम ने हेल्पलाइन नंबरों—डायल 112, महिला हेल्पलाइन 1090 और साइबर हेल्पलाइन 1930—के उपयोग की जानकारी देते हुए लोगों को जागरूक किया। इसके साथ ही कसार देवी और डीनापानी क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिकों को भी साइबर फ्रॉड से बचाव और साइबर हेल्पलाइन 1930 की कार्यप्रणाली के बारे में विस्तार से बताया गया।







