महिला को सम्मोहित कर सोने के कुंडल लूटे

रुड़की। रामनगर में शनिवार शाम दो अज्ञात ठगों ने गंगाजल का प्रसाद पिलाकर लगभग दो तोले के सोने के कुंडल एवं बारह सौ रुपये लूट कर फरार हो गए। इस संबंध में कोतवाली गंगनहर में तहरीर दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। रामनगर निवासी पत्रकार और लेखक शशि कुमार सैनी ने बताया कि उनकी पत्नी गीता सैनी बीती शाम करीब साढ़े छह बजे अपने घर से सामान लेने रामनगर शिव चौक गई थी। अचानक एक अधेड़ व्यक्ति ने उनको रास्ते में रोककर किसी डॉ. रेखा के घर का पता पूछा। तभी वहां एक युवक भी आ गया। अधेड़ व्यक्ति ने उनकी पत्नी और युवक से पांच-पांच रुपए का प्रसाद लेने के लिए कहा। इसके बाद अपने पास से गंगाजल रूपी प्रसाद उन्हें पीने के लिए दिया। जिसे पीकर गीता सैनी बदहवास हो गई। आरोप है कि दोनों ने अपने झांसे में लेते हुए सोने के दोनों कानों के कुंडल उतरवा लिए और 1200 रुपये नगदी लेकर फरार हो गए। कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने कार्रवाई का भरोसा दिलाया। मामले की जांच की जा रही है।


Exit mobile version