कोरोना की रफ्तार और दायरा बढऩे से कई सरकारी विभागों के कामकाज पर असर

रुडकी। कोरोना ने कई सरकारी विभागों के कामकाज पर असर डाला है। इसके संक्रमण के कारण कोतवाली और तहसील मुख्यालय के साथ ही सीएचसी में भी आम आदमी की आवाजाही बंद है। लक्सर के सारे मेडिको लीगल मामलों को भी फिलहाल रुडक़ी सिविल अस्पताल ले जाया जा रहा है।
पिछले कुछ दिन में कोरोना की रफ्तार और दायरा दोनों बढ़ रहे हैं। तहसील मुख्यालय के कर्मचारियों में संक्रमण के कारण तहसील परिसर तीन बार सील हो चुका है। दो दिन पहले अलग, अलग मामलों में पकडक़र कोतवाली में बंद किए गए पांच युवकों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से कोतवाली भी बंद है। तहसील व कोतवाली में शिकायतों को बाहर ही डिब्बे में डलवाया जा रहा है। उधर, चार स्टाफ नर्स व कई अन्य कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव मिलने की वजह लक्सर सीएचसी भी छह बार बंद किया जा चुका है। फिलहाल भी सीएचसी पर ओपीडी व दूसरी आवश्यक सेवाएं बंद हैं। ऐसे में किसी झगड़े या दुर्घटना में घायल लोगों या पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपियों को मेडिकल के लिए रुडक़ी सिविल अस्पताल ले जाना पड़ रहा है। खानपुर के एक दारोगा पॉजिटिव मिलने पर वहां भी थाना पांच दिन तक सील रहा है। एसडीएम पूरण सिंह राणा ने बताया कि संक्रमण के बावजूद सरकारी कर्मचारी अपना काम कर रहे हैं। आमजन की शिकायतों व समस्याओं पर भी कार्रवाई चल रही है।
पुराने पीएचसी में किए जाएंगे कोविड टेस्ट
टेस्ट से संबंधित सारे कार्य अब पहले की ही तरह से स्वास्थ्य विभाग के पुरानी पीएचसी में होंगे। क्षेत्र में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए सीएमओ के आदेश पर कोविड टेस्टिंग का सामान पुराने पीएचसी में भिजवा दिया गया है। सीएचसी अधीक्षक डॉ. अनिल वर्मा ने बताया कि इससे विभागीय कर्मचारियों में कोरोना संक्रमण का प्रसार रोकने में मदद मिलेगी।


Exit mobile version