भल्लाफार्म में महिला को घर में घुसकर पीटा

Property Dealer Haldwani 2
FlyerMaker_12102021_141100

ऋषिकेश। भल्लाफार्म में घर के पास क्यारी को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। शुरुआत में झगड़ा महिलाओं के बीच हुआ। इसके बाद एक पक्ष से युवक भी विवाद में कूद पड़ा। गुस्साए युवक ने दूसरे पक्ष की महिला से घर में घुसकर मारपीट कर दी। पीड़िता ने पति को धमकी देने का आरोप भी लगाया है। कोतवाली पुलिस के मुताबिक आशीष पुत्र महरबान सिंह रावत निवासी भल्लाफार्म, श्यामपुर, ऋषिकेश के पास एक खाली भूखंड है। आशीष का परिवार उसमें क्यारी बनाकर सब्जियां उगा रहा है। इसी क्यारी की जमीन को लेकर उनका पड़ोस की महिला से विवाद हो गया है। महिला और आशीष की मां के बीच में कहासुनी चल रही थी। आरोप है कि इसी बीच आशीष मौके पर पहुंचा और झगड़ा करते हुए महिला के घर में घुसकर उससे मारपीट कर दी। पति ने विरोध किया, तो उसे भी जान से मारने की धमकी दी। महिला की तहरीर पर पुलिस ने नामजद आरोपी आशीष के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। श्यामपुर चौकी प्रभारी जगत सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच यह विवाद काफी समय से चला आ रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

शेयर करें
Please Share this page as it is