महिला को बेहोश कर कानों से सोने के कुंडल चुराए

रुड़की(आरएनएस)। हसनावाला निवासी फिरोज ने बताया कि सोमवार रात को वह अपनी पत्नी उज्मा और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ घर में सो रहे थे। देर रात करीब एक बजे कुछ लोग घर में घुस आए। सकी पत्नी उज्मा को निशाना बनाते हुए नशीला पदार्थ सुंघाकर उसे बेहोश कर दिया। कुछ देर बाद जब उज्मा नींद से जागी तो उसने देखा कि उसके कानों के कुंडल गायब हैं। फिरोज ने तत्काल पुलिस को सूचित किया। मंगलवार सुबह फिरोज ने बुग्गावाला थाने में इस मामले की लिखित तहरीर दी। क्षेत्र में करीब एक महीने से कच्छा धारी गैंग का आतंक फैला हुआ है। ग्रामीणों के अनुसार यह गिरोह रात में घरों में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दे रहा है। इस कारण गांवों में रात के समय भय का माहौल है। ग्रामीणों ने पुलिस से मांग की है कि आरोपियों को जल्द पकड़ा जाए। मामले में सीओ बुग्गावाला संजय चौहान ने बताया कि तहरीर प्राप्त हो गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

शेयर करें..