Site icon RNS INDIA NEWS

महिला को आत्महत्या के लिए विवश करने के आरोप में केस

काशीपुर(आरएनएस)।  एक महिला को आत्महत्या के लिए विवश करने के आरोप में मृतका के भाई ने अपने जीजा के खिलाफ केस दर्ज कराया है। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कुंडा थाना क्षेत्र के ग्राम बैलजूडी निवासी अब्दुल कय्यूम पुत्र जहूर ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से कोर्ट में दिए प्रार्थना पत्र में कहा है कि वर्ष 2017 में उसकी बहन 26 वर्षीय आरिफा का विवाह गांव डूंगरपुर, थाना भगतपुर मुरादाबाद निवासी आलम पुत्र बाबू के साथ हुआ था। उसके एक बेटा और बेटी है। आलम अपनी पत्नी आरिफा और दोनों बच्चों के साथ मोहल्ला अल्ली खां स्थित सिद्दीकी बिल्डिंग में किराए पर रहता था। आलम इंजन का मिस्त्री है, लेकिन इन दिनों वह राज मिस्त्री का काम करता है। 30 दिसंबर 2023 को उसकी बहन आरिफा पंखे से लटकी हुई मिली। उसे मुरादाबाद रोड स्थित एक निजी अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कय्यूम का कहना है कि घटना से पूर्व आरिफा के पति को घर से निकलते देखा गया है। आलम उसे प्रताड़ित करता था, उसी के व्यवहार से तंग आकर आरिफा ने आत्महत्या की है। तहरीर देने पर भी पुलिस ने उसका केस दर्ज नहीं किया। प्रार्थनापत्र पर सुनवाई कर एसीजेएम ने कोतवाली पुलिस को केस दर्ज करने के आदेश दिए हैं। तहरीर पर पुलिस ने आरोपी आलम के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।


शेयर करें
Exit mobile version