बाजपुर बाढ़ प्रभावितों को मुआवजे की मांग को एसडीएम का घेराव लिया

काशीपुर(आरएनएस)। हर वर्ष आने वाली बाढ़ का स्थाई समाधान करने और बाढ़ प्रभावितों को उचित मुआवजा देने की मांग को लेकर बुधवार को चेयरमैन गुरजीत सिंह ने पालिका सभासदों के साथ एसडीएम राकेश चन्द्र तिवारी का घेराव कर ज्ञापन सौंपा। चेयरमैन गित्ते ने चेतावनी दी कि बाढ़ का स्थाई समाधान नहीं निकाला और बाढ़ प्रभावितों को मुआवजा देने में हीला हवाली बरती गई तो उग्र जनांदोलन छेड़ा जाएगा। इस दौरान चेयरमैन गित्ते की एसडीएम राकेश चन्द्र तिवारी से तीखी नोकझोंक भी हुई। चेयरमैन गित्ते ने नगरीय क्षेत्र में वार्ड सभासद को साथ लेकर सर्वे करने की बात भी कही। चेयरमैन गित्ते ने कहा कि गत वर्ष बाढ़ आने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दौरा कर बाढ़ की समस्या से निजात दिलाने का आश्वासन देते हुए 3.5 करोड़ रुपये बाढ़ से बचाने हेतु देने की घोषणा की थी, जो कि हवाई साबित हुई। जिम्मेदारों ने डूबने से बचाने के लिए कोई ठोस कार्य योजना न बनाकर सिर्फ जुमलेबाजी की जा रही है, जो कि न्यायोचित नहीं है। चेयरमैन ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बाढ़ से बचाव का स्थाई समाधान कराने की मांग की है। एसडीएम राकेश चन्द्र तिवारी ने कहा कि राजस्व टीमें बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण कर रही हैं। निरीक्षण में वास्तविक बाढ़ प्रभावितों को उचित मुआवजा दिया जाएगा। बाजपुर को बाढ़ से बचाने के लिए प्रशासनिक स्तर से हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। इस मौके पर सभासद जगतजीत सिंह, राजदीप तिवारी, मुकुन्द शुक्ला, मौ. आसिफ, सादक हुसैन, सिंह स्वरूप भारती, रामअवतार यादव, सुनील कुमार, सुशील वर्मा, मोहन बिष्ट, निसार अहमद, जीत सिंह आदि थे।

पालिकाध्यक्ष और एसडीएम में हुई बहस
पालिकाध्यक्ष और एसडीएम राकेश तिवारी के बीच हुई गहमा गहमी के बीच एसडीएम ने पालिकाध्यक्ष पर कुतर्क करने की बात कही। इसपर पालिकाध्यक्ष बिफर पड़े। वहीं पालिकाध्यक्ष ने जब एसडीएम को उनकी जवाबदेही याद दिलाई तो एसडीएम ने भी पालिकाध्यक्ष से स्पष्ट कहा कि वह यहां राजनीति करने नहीं बैठे हैं। दसअसल पिछले वर्ष आई आपदा में भाजपा कार्यकर्ताओं पर आरोप लगे थे कि उन्होंने जो सूची प्रशासन को दी उस पर मुआवजा दिया गया। इस पर पालिकाध्यक्ष चाहते थे कि वार्ड मेंबर बाढ़ प्रभावितों की सूची एसडीएम को दें। ताकि वास्तविक लोगों को मुआवजा मिले और एसडीएम ने भी यही कहा कि उनकी टीमें सर्वे कर रही हैं वास्तविक लोगों को मुआवजा मिलेगा।


Exit mobile version