महिला की खुदकुशी मामले में ससुरालियों पर मुकदमा दर्ज
उत्तरकाशी(आरएनएस)। नगर पालिका क्षेत्रांतर्गत वार्ड नंबर दो में शुक्रवार को महिला खुदकुशी मामले में मृतका के मायके पक्ष ने पति सहित सास और नंदोई के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। शनिवार को महिला के परिजनों ने थाना पुरोला में आकर पति, सास और नंदोई के खिलाफ ससुराल पक्ष पर दहेज उत्पीड़न व मारपीट का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवाया। दो दिन पहले शुक्रवार को नगर पंचायत क्षेत्र के एक निजी स्कूल के अध्यापक की पत्नी ने कमरे के पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। शुक्रवार देर शाम रूद्रप्रयाग से महिला के परिजन भी पुरोला पहुंचे। शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगांव में पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार के उपरांत थाने में मृतका यामिनी के भाई ने तहरीर देकर उसके ससुराल वालों पर दहेज मांगने, उत्पीड़न और मारपीट करने को लेकर तहरीर दी। तहरीर में आरोप लगाया गया कि यामिनी की शादी 2022 में कौशलपुर जनपद रूद्रप्रयाग निवासी नरेश सेमवाल के संग हुई थी। वह शादी के बाद से ही यामिनी के साथ मारपीट करता था। थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर मृतका के पति नरेश सेमवाल, सास मीरा देवी निवासी कौशलपुर रुद्रप्रयाग और नंदोई ओमप्रकाश डिमरी दिसाई, देवाल के खिलाफ मारपीट और दहेज उत्पीड़न की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है।