24/08/2022
महिला के खाते से ठगों ने निकाले 84 हजार

हरिद्वार। शहर कोतवाली क्षेत्र स्थित शांतिकुंज के पास एटीएम पर रुपये निकालने गई महिला के खाते से ठगों ने एटीएम कार्ड बदलकर 84 हजार रुपये निकाल लिए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक नीता चौहान निवासी इंद्र विहार देहरादून नौ जुलाई को शांतिकुंज में रुकी थी। रुपये निकालने के लिए वह शांतिकुंज के बाहर स्थित एटीएम पर गई थी। आरोप है कि जब वह एटीएम के अंदर पहुंची तो वहां पर कुछ लोगों ने उसका एटीएम कार्ड बदल दिया। इसके बाद उनके खाते से 84 हजार रुपये निकाल लिए। मोबाइल पर मैसेज आने के बाद नीता को खाते से रुपये निकाले जाने का पता चला। जांच में मालूम हुआ कि श्यामपुर से ट्रांजेक्शन किसी फर्म को हुई है। कोतवाली प्रभारी राकेंद्र कठैत ने बताया कि केस दर्ज कर लिया है।