महिला के आरोप झूठे, केस नहीं हुआ वापस, तो घेरेंगे थाना

ऋषिकेश(आरएनएस)। रायवाला में महिला के साथ अभद्रता के आरोप में नामजद दिनेश चंद्र मास्टर समेत छह लोगों का मामला गर्मा गया है। मुकदमे में आरोपी बनाए गए अधिवक्ता लालमणि रतूड़ी समेत अन्य ने इसे नाइंसाफी बताया। दावा किया कि महिला के आरोप राजनीतिक साजिश हैं। इस घटना का वीडियो सार्वजनिक है, जिससे महिला का कोई भी आरोप मेल नहीं खाता। वहीं, झूठा मुकदमा दर्ज कराने का आरोप लगाते हुए 24 घंटे में केस वापस नहीं होने पर रायवाला थाने का घेराव करने की चेतावनी दी गई है। शुक्रवार को संयुक्त यात्रा बस ट्रांजिट कंपाउंड स्थित प्रेस क्लब में अधिवक्ता लालमणि रतूड़ी ने प्रेसवार्ता की। दिनेश चंद्र मास्टर की पत्नी शर्मिला देवी आदि वार्ता में शामिल हुए। कहा कि खैरीखुर्द के फार्म हाउस के बाहर 11 मार्च को शांतिपूर्वक विरोध चल रहा था, जिसमें महिला स्कूटर लेकर अचानक आ धमकी। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर है। बताया कि महिला पुलिस के घेरे में थी। बावजूद, खुद को पीड़िता बताते हुए गंभीर आरोपों में मुकदमा दर्ज कराने राजनीतिक साजिश की बू साफ आती है। उन्होंने इस मामले में रायवाला पुलिस की भूमिका को भी संदिग्ध बताया। झूठी कार्रवाई पर पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग भी की। वार्ता में बॉबी रांगड़ ने कहा कि महिला के आरोप सरासर बेबुनियाद हैं। यह नगर निकाय और विरोध प्रदर्शन को लेकर राजनीतिक दबाव में हुई कार्रवाई है। कहा कि कुछ लोग प्रदेश की फिजा को शांत नहीं रहने देना चाहते हैं। उन्होंने महिला के आरोपों को झूठा बताते हुए दो टूक कहा कि 24 घंटे के भीतर यह मुकदमा वापस नहीं हुआ, तो वह स्थानीय लोगों के साथ मिलकर रायवाला थाने का घरेाव करेंगे। मालूम हो कि, एक महिला की शिकायत पर रायवाला पुलिस ने हिमांशु पंवार, दिनेश चंद्र मास्टर, बॉबी रांगड़, लालमणि रतूड़ी, सीताराम रानाकोटी और विरेंद्र बिष्ट व अज्ञात के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। वार्ता में सुधीर राय, पुष्पा रावत, कुसुम जोशी, सीताराम राणाकोटी आदि मौजूद थे।