महिला का नहाते हुए वीडियो बनाने के मामले में दो आरोपियों को नोटिस

रुद्रपुर। नहाती हुई महिला का वीडियो बनाने के मामले में पुलिस दो आरोपियों को नोटिस तामिल कराया है। इसके अलावा आरोपियों के खिलाफ गुंडा एक्ट अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई करने के साथ ही उनकी संपत्ति की जांच की कराई जाएगी। बीती 24 मई को एक महिला अपने घर के बाथरूम में दरवाजा बंद कर नहा रही थी। आरोप है कि उस समय आरिफ उसके घर में घुस कर चोरी छिपे रोशनदान से उसकी वीडियो बनाने लगा। महिला के परिजनों ने आरिफ को पकड़ लिया। इसके बाद आरिफ के भाई शाहिद मलिक, तारिक मलिक उर्फ डब्बू, उसका जीजा उसकी बहन नाजिया और अन्य चार-पांच महिलाओं ने पीड़िता के घर में घुस कर गाली-गलौज और मारपीट की। दरवाजे पर पथराव कर दिया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने हाईकोर्ट के स्टे का हवाला देकर आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की थी। घटना से आक्रोशित सैकड़ों महिला-पुरुषों ने मंगलवार को कोतवाली में हंगामा भी किया था। बुधवार को आरोपी आरिफ मलिक और उसके भाई तारिक ने कोतवाली में नोटिस तामिल किया। कोतवाल अशोक कुमार सिंह ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ गुंडा एक्ट अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई करने के साथ ही उनकी संपत्ति की जांच की कराई जाएगी।