महिला हेल्पलाइन प्रभारी के साथ ही युवक ने कर दी फोन पर अभद्रता

काशीपुर। महिला हेल्पलाइन प्रभारी के साथ एक युवक ने फोन पर अभद्रता कर व्हाट्सअप पर अश्लील फोटो और वीडियो भेज दिये। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज लिया है। साथ ही आरोपी की तलाश भी शुरू कर दी है। सोमवार को महिला हेल्पलाइन प्रभारी ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। कहा वह चार जून की शाम अपने कार्यालय में सरकारी कार्य में व्यस्त थी। इस दौरान उनके मोबाइल पर एक लड़की का फोन आया। जिसने बताया वह एक निजी अस्पताल में काम करती है। एक लड़का उसे लगातार फोन कर रहा है और अश्लील मैसेज भेज रहा है। इसके अलावा बात न करने पर युवक फोटो और वीडियो फेसबुक में वायरल करने की धमकी दे रहा है। बताया उन्होंने लड़की को थाने आने के लिए कहा, तो उसने कहा वह अभी नहीं आ सकती है। वह ड्यूटी पर है। इसके बाद लड़की ने व्हाट्सअप पर उसका मोबाइल नंबर भेज दिया। भेजे गए नंबर पर जब उन्होंने फोन किया, तो फोन एक लड़के ने उठाया और बोला वह मनदीप बोल रहा है। इस पर उन्होंने खुद का परिचय देते हुए शिकायत की जानकारी दी। इसके बाद मनदीप उनसे भी आपत्तिजनक बातें करने लगा और रात में 10 बजे फोन करने लगा। बताया उन्होंने मनदीप का नंबर ब्लॉक कर दिया। बावजूद इसके मनदीप ने 5 जून को व्हाट्सअप पर आपत्तिजनक फोटो और वीडियो भेज दी। इधर, पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।