महिला से एक लाख की साइबर ठगी, केस दर्ज

रुद्रपुर। भूरारानी क्षेत्र की एक महिला से एक लाख की साइबर ठगी के मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पूजा सहदेव पत्नी संजीव कुमार निवासी भूरारानी ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि उसने 21 मार्च को अपने बेटे के लिए एक पार्सल कनाडा भिजवाया था। इसमें भेजा गया सामान पूरा नहीं था। इसकी जानकारी के लिए 25 मार्च को गूगल से कूरियर कंपनी का मोबाइल नंबर सर्च कर कॉल किया। इसके बाद कॉल कट गई। थोड़ी देर बाद अज्ञात नंबर से कॉल आयी। उसने खुद को कूरियर कंपनी का कर्मचारी बताते हुए उसके नंबर पर एक मैसेज भेजा। उसने विश्वास कर उसके नंबर पर मैसेज फॉरवर्ड कर दिया। दूसरे ही दिन उसके पीएनबी के खाते से एक लाख रुपये कट गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दिया है।


Exit mobile version