महिला एवं उसकी नाबालिग पुत्री को घर या नारी निकेतन भेजने के लिए दिया धरना एवं भेजा ज्ञापन

चमोली(आरएनएस)।  गैरसैंण व्यापार संघ अध्यक्ष सहित दर्जनों महिलाओं ने धरना देकर क्षेत्र में माह भर से लावारिस अवस्था में रह रही महिला और उसकी नाबालिग बेटी को उसके घर या नारी निकेतन भेजने की मांग की है। बुधवार को रामलीला मैदान धरना देने के बाद तहसील के माध्यम से जिलाधिकारी चमोली को ज्ञापन भेजा गया। व्यापार संघ अध्यक्ष सुरेन्द्र बिष्ट ने बताया कि बीते दिसंबर माह में भी ज्ञापन दिया गया था। लेकिन प्रशासन ने कोई भी संज्ञान नही लिया। धरना देने वालों में सभासद सरोज शाह, माहेश्वरी देवी, पुष्पा कंडारी, मीना पंवार, सुनीता शाह,ममता पंवार सहित दर्जनों महिलाएं रही।