महिला अधिवक्ता को गोली मारी
रुडकी। महिला अधिवक्ता को देर रात गोली मार दी गई। शोर-शराबा होने पर परिजन और पड़ोसी मौके पर पहुंचे। परिजनों ने अधिवक्ता को उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल की है। तहरीर पर अज्ञात बदमाश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र की लालकुर्ती निवासी जेबा खान पेशे से अधिवक्ता हैं। रविवार देर शाम अधिवक्ता निजी काम से बाजार गई थी। रविवार रात करीब दस बजे वह स्कूटी से घर पहुंची। स्कूटी घर के बाहर खड़ी कर वह सीढिय़ों के पास पहुंची। तभी नकाबपोश बदमाश ने उन्हें घेर लिया। बताया गया है कि अधिवक्ता और बदमाश में धक्का-मुक्की हुई। इस दौरान खुद को फंसता देख बदमाश ने गोली चला दी। गनीमत रही की गोली पेट को छूते हुए निकल गई। शोर शराबा होने पर परिजन और पड़ोसी मौके पर पहुंचे। लेकिन तब तक नकाबपोश बदमाश फरार हो चुका था। परिजनों ने अधिवक्ता को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर पड़ोसियों से पूछताछ कर बयान दर्ज किए। इंस्पेक्टर राजेश साह ने बताया कि परिजनों की ओर से अधिवक्ता को गोली मारने की सूचना दी गई थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की है। डॉक्टर ने बताया है कि अधिवक्ता की हालत खतरे से बाहर है। पुलिस ने तहरीर पर अज्ञात बदमाश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं।