महेश नेगी बने ताकुला ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष, कार्यकर्ताओं ने दी बधाई
अल्मोड़ा। प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने ताकुला ब्लॉक के लिए महेश नेगी को कांग्रेस का अध्यक्ष नियुक्त किया है। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भूपेंद्र भोज की संस्तुति पर प्रदेश हाईकमान ने बसोली के वरिष्ठ कांग्रेस नेता महेश नेगी को ताकुला ब्लॉक का अध्यक्ष नियुक्त किया है। इस नियुक्ति पर महेश नेगी तथा क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला तथा प्रदेश नेतृत्व का आभार जताया है। तथा नव नियुक्त अध्यक्ष महेश नेगी को हार्दिक बधाई दी है। नव नियुक्त अध्यक्ष महेश नेगी ने कहा है कि वह कांग्रेस संगठन को हर गांव में मजबूत बनाने तथा आम जनता की समस्याओं को लेकर संघर्ष करेंगे। जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष आशीष कुमार, जिला पंचायत सदस्य योगेश बाराकोटी, सुनील बाराकोटी, सुशील कांडपाल, गर्वित पंत, शेर सिंह, कुंदन नेगी, गीतेश नगरकोटी, निर्मल नयाल, पूरन राम, राजेंद्र प्रसाद, पप्पू लाल आदि ने महेश नेगी को बधाई दी है।